LPG price cut July 2025
महीने की शुरुआत पर रसोई से राहत भरी खबर आई है, लेकिन सिर्फ होटल, रेस्टोरेंट और कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए। सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 58.50 रुपये की बड़ी कटौती की है, जिससे नया रेट आज 1 जुलाई से लागू हो गया है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस (14.2 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे आम उपभोक्ता अभी भी राहत की उम्मीद लगाए बैठा है।
कहां कितना सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर?
दिल्ली: ₹1723.50 → अब ₹1665 (58.50 की कटौती)
मुंबई: ₹1674.50 → अब ₹1616.50
कोलकाता: ₹1826 → अब ₹1769
चेन्नई: ₹1881 → अब ₹1823.50
लगातार दूसरे महीने मिली राहत
जून में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कटौती की गई थी। तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL, BPCL) द्वारा कीमतों में यह राहत दी जा रही है, जो होटल, ढाबा और छोटे कारोबारियों के लिए राहतभरी मानी जा रही है।
घरेलू उपभोक्ता अब भी इंतजार में
जहां कमर्शियल उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है, वहीं 14.2 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से आम जनता को मायूसी हाथ लगी है। लोग उम्मीद कर रहे थे कि जुलाई में घरेलू गैस पर भी राहत दी जाएगी, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ है।